ट्विटर ने मालिक एलन मस्क ने अपने कुत्ते फ्लॉकी (Folkie) को ट्विटर का नया CEO बना दिया। उन्होंने कहा कि यह औरों से बेहतर है। मस्क ट्विटर खरीदने के बाद से ही इसमें लगातार बदलाव कर रहे हैं।
मस्क ने ट्विटर के सीईओ की कुर्सी पर कुत्ते को बैठाकर उसकी कुछ तस्वीरें भी इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर की है। तस्वीर में फ्लॉकी ने एक ब्लैक कलर का स्वेटर पहना रखा है। इस पर सीईओ लिखा है। उसके सामने टेबल पर एक फाइल भी दिखाई दे रही है। इसमें फ्लॉकी के साथ ही चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर भी लिखा हु्आ है। साथ में लिखा है- ट्विटर का नया सीईओ अमेजिंग है।
उल्लेखनीय है कि मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर डील पूरी करने के बाद कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल को कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद उन्होंने कंपनी के लीगल हेड विजया गड्डे और सीएफओ नेल सेगल को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया था।