Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बारिश का कहर, बारातियों से भरी बस के बह‍ने से 26 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Flood in Pakistan
इस्लामाबाद , रविवार, 31 जुलाई 2016 (10:49 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में खैबर एजेंसी के लांडी कोटल इलाके में आई बाढ़ में बारातियों से भरी एक बस के बहने से उसमें सवार 26 लोगों की मौत हो गई है।
 
स्थानीय आपदा प्रबंधन के प्रवक्ता लतीफुर रहमान ने बताया कि यह घटना शनिवार को अफगानिस्तान की सीमा के पास के लांडी कोटल के कबाइली इलाके में हुई। मृतकों में 18 बच्चे, छह महिलाएं तथा दो पुरुष शामिल हैं। बस लांडी कोटल के शागा इलाके के जखाखेल बाजार के पास से जा रही थी तभी तेज रफ्तार धारा उसे बहा ले गई।
 
स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी इकबाल खान ने कहा इस घटना में कई यात्री घायल हुए हैं। यह अभी पता नहीं चला है कि बस में दुल्हा और दुल्हन भी सवार थे या नहीं। राहत तथा बचाव दल ने शवों को बरामद कर लिया है और उन्हें लांडी कोटल अस्पताल ले जाया गया है। 
 
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बयान जारी कर बताया कि इस माह अब तक बारिश में 55 लोगों की मौत हो गई है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गूगल ने डूडल बनाकर दी प्रेमचंद को श्रद्धांजलि