Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इस्लामाबाद में पहले हिन्दू मंदिर की आधारशिला रखी गई

Advertiesment
हमें फॉलो करें इस्लामाबाद में पहले हिन्दू मंदिर की आधारशिला रखी गई
, बुधवार, 24 जून 2020 (23:23 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने राजधानी इस्लामाबाद में पहले हिन्दू मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस पर 10 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।
 
कृष्ण मंदिर राजधानी के एच-9 इलाके में 20,000 वर्ग फुट के प्लॉट पर बनाया जाएगा। मानवाधिकारों पर संसदीय सचिव लालचंद माल्ही ने मंगलवार को मंदिर का शिलान्यास किया।
 
लोगों को संबोधित करते हुए माल्ही ने कहा कि इस्लामाबाद और आसपास के इलाकों में 1947 से पहले के मंदिरों के कई ढांचे हैं, लेकिन उन्हें छोड़ दिया गया है और इस्तेमाल नहीं किया जाता है।
 
डॉन न्यूज़ ने माल्ही के हवाले से कहा है कि बीते दो दशक में इस्लामाबाद में हिंदू आबादी खासी बढ़ी है, इसलिए मंदिर की जरूरत है। उन्होंने इस्लामाबाद में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए शवदाह गृह की कमी की भी बात कही।
 
खबर के मुताबिक धार्मिक मामलों के मंत्री पीर नूर-उल-हक कादरी ने कहा कि सरकार मंदिर के निर्माण का खर्च उठाएगी जिस पर फिलहाल अनुमानित तौर पर 10 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।
 
खबर में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि कादरी ने मंदिर के लिए विशेष अनुदान का मामला प्रधानमंत्री इमरान खान के सामने रखा है। इस्लामाबाद हिन्दू पंचायत ने मंदिर का नाम श्री कृष्ण मंदिर रखा है।
 
राजधानी विकास प्राधिकरण (सीडीए) ने हिन्दू पंचायत को मंदिर के लिए 2017 में ज़मीन दी थी, लेकिन कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के कारण मंदिर के निर्माण में देरी हुई। मंदिर परिसर में एक श्मशान घाट भी होगा। (भाषा) (Photo courtesy: Pakistan Fact Facebook)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आधार-पैन लिंक से लेकर आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख आगे बढ़ी