Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जालसाजी में नेतन्याहू की पत्नी हो सकती हैं दोषी

हमें फॉलो करें जालसाजी में नेतन्याहू की पत्नी हो सकती हैं दोषी
, सोमवार, 4 सितम्बर 2017 (20:54 IST)
येरुशलम। इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की कानूनी मुश्किलें और गहरा सकती हैं, क्योंकि मीडिया में आई खबरों में दावा किया गया कि उनकी पत्नी को फर्जी तरीके से एक लाख अमेरिकी डॉलर से ज्यादा की चीजें हासिल करने के मामले में दोषी ठहराया जा सकता है।
 
हैरेट्ज ऑनलाइन की खबर के मुताबिक, उम्मीद है कि अटॉर्नी जनरल अविचाई मेंडलब्लिट अगले कुछ हफ्तों में सारा को उनके खिलाफ आरोपों के बारे में सूचित करेंगे। रिपोर्ट में कहा गया कि उन पर प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास पर शेफ्स से खाना मंगाने का संदेह है जो कि नियमों के खिलाफ है। उन पर ऐसा करने का तथ्य छुपाने का भी आरोप है।
 
उन्होंने और उनके पति ने आधिकारिक निवास के पूर्व मुख्य संरक्षक मेनी नफ्ताली पर आवास के खर्चों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने का आरोप है। नफ्ताली प्रधानमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहा है।
 
नेतन्याहू ने पिछले हफ्ते एक रैली के दौरान नफ्ताली पर उनके आवास से खाना चुराने का आरोप लगाया था, लेकिन एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जिसका रिपोर्ट में हवाला दिया गया उसने कहा, यह नफ्ताली के आवास पर काम शुरू करने से पहले शुरू हुआ था और उसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी जारी था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्रिक्स में भारत को सफलता, घोषणा-पत्र में पाक के आतंकी संगठन