बीजिंग। चीन ने इस साल के सितंबर तक दूरसंचार एवं इंटरनेट की धोखाधड़ी से संबंधित 77000 मामले हल किए और 43000 लोगों को सजा दी।
लोक सुरक्षा मंत्रालय ने यहां एक सम्मेलन में कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल 2.3 गुना ज्यादा लोगों को सजा सुनाई गई। मंत्रालय ने बताया कि पुलिस ने 6900 ‘ब्वायलर रूम’ बंद कर दिए और 2.34 अरब युआन मूल्य के गलत तरीके से कमाया गया धन जब्त किया।
‘ब्वायलर रूम’ ऐसी जगह को कहते हैं जहां अत्यंत दबाव में कोई सेल्समैन बहुत सारे फोन ले कर संभावित निवेशकों को लुभाता है। सरकारी समाचार समिति ‘शिन्हुआ’ की रिपोर्ट के अनुसार लोक सुरक्षा उप मंत्री ली वेइ ने कहा कि अभियान पर पीड़ितों को उनका धन वापस करने पर जोर है और उनका मंत्रालय यह जारी रखेगा। (भाषा)