Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अलग पड़े ट्रंप, जी-7 ने लिया ईरान के परमाणु कार्यक्रम को शांतिपूर्ण बनाए रखने का संकल्प

Advertiesment
हमें फॉलो करें अलग पड़े ट्रंप, जी-7 ने लिया ईरान के परमाणु कार्यक्रम को शांतिपूर्ण बनाए रखने का संकल्प
, रविवार, 10 जून 2018 (10:55 IST)
ला मालबई (कनाडा)। जी-7 देशों के नेताओं ने अमेरिका के साथ एक संयुक्त बयान में रविवार को संकल्प व्यक्त किया कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण बना रहे। यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब यूरोपीय गठबंधन सहयोगी ट्रंप के इस अंतरराष्ट्रीय समझौते से खुद को अलग करने के फैसले से नाराज हैं।
 
 
कनाडा में हुए 2 दिवसीय शिखर सम्मेलन के समापन के मौके पर नेताओं ने कहा कि हम ईरान के परमाणु कार्यक्रम को स्थायी तौर पर शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ईरान अंतरराष्ट्रीय तौर किए गए वादे के अनुरूप कभी भी परमाणु हथियार विकसित करने या हासिल करने की कोशिश नहीं करेगा।
 
बयान में कहा गया है कि हम ईरान द्वारा प्रायोजित सभी आतंकी समूहों द्वारा आतंकवाद को धन मुहैया कराने की निंदा करते हैं। हम ईरान से मांग करते हैं कि वह आतंकवादरोधी प्रयासों में योगदान दे तथा क्षेत्र में राजनीतिक समाधान, सुलह और शांति हासिल करके रचनात्मक भूमिका निभाए।
 
जी-7 में जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन जैसे देश शामिल हैं। इन्होंने 2015 में अमेरिका के साथ मिलकर ईरान के साथ परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किए थे जिसके बाद ईरान पर से पाबंदियां हटाई गई थीं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जी-7 शिखर सम्मेलन में ट्रूडो ने ट्रंप से नहीं की बात