Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जी-20 : ट्रंप-आबे से मोदी ने की त्रिपक्षीय वार्ता, प्रधानमंत्री ने कहा- जेएआई का मतलब जीत

हमें फॉलो करें जी-20 : ट्रंप-आबे से मोदी ने की त्रिपक्षीय वार्ता, प्रधानमंत्री ने कहा- जेएआई का मतलब जीत
, शनिवार, 1 दिसंबर 2018 (09:17 IST)
ब्यूनस आयर्स। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने वैश्विक और बहुपक्षीय हितों के बड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अपनी पहली त्रिपक्षीय बैठक को लेकर जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर शुक्रवार को मुलाकात की।
 
रणनीतिक महत्व के हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में चीन के अपनी शक्ति प्रदर्शित करने के मद्देनजर यह बैठक काफी मायने रखती है। मोदी ने साझा मूल्यों पर साथ मिलकर काम जारी रखने पर जोर देते हुए कहा कि जेएआई (जापान, अमेरिका, भारत) की बैठक लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समर्पित है...‘जेएआई’ का अर्थ जीत शब्द से है।’
 
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि यह बैठक तीन राष्ट्रों की दूरदृष्टि का समन्वय है। जापानी प्रधानमंत्री ने कहा कि वे प्रथम ‘जेएआई त्रिपक्षीय’ में भाग लेकर खुश हैं। ट्रंप ने बैठक में भारत के आर्थिक विकास की सराहना की।
 
तीनों नेताओं ने संपर्क, सतत विकास, आतंकवाद निरोध और समुद्री एवं साइबर सुरक्षा जैसे वैश्विक एवं बहुपक्षीय हितों के सभी बड़े मुद्दों पर तीनों देशों के बीच सहयोग के महत्व पर जोर दिया।
 
उन्होंने हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय कानून एवं सभी मतभेदों के शांतिपूर्ण हल पर आधारित मुक्त, खुला, समग्र और नियम आधारित व्यवस्था की ओर आगे बढ़ने पर अपने विचार साझा किए। मोदी, ट्रंप और आबे बहुपक्षीय सम्मेलनों में त्रिपक्षीय प्रारूप में बैठक करने के महत्व पर भी सहमत हुए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिर्फ 2 मिनट में जानिए 1 दिसंबर से PAN CARD और बैंकिंग नियमों में होने जा रहे हैं बदलाव...