लंदन। दुनिया में सबसे ज्यादा तेल ढुलाई होने वाले क्षेत्रों में से एक यमन के बाब अल-मंदाब जलमार्ग के निकट समुद्री तट पर अज्ञात हमलावरों ने एक गैस टैंकर जहाज पर हमला किया।
सुरक्षा अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई में एक वाणिज्यिक जहाज पर हमले के बाद यह दूसरा मामला है। हाल के दिनों में अमेरिकी नौसेना के युद्धपोतो पर यमन से हुए हवाई हमले के बाद इस मार्ग से गुजरने वाले जहजों पर हमले का खतरा बढ़ गया है।
नौवहन समूह 'टीके' ने कहा कि उसके एलएनजी (तरलीकृत प्राकृतिक गैस) टैंकर 'गालिसिय स्प्रीट' पर 25 अक्टूबर को संदिग्ध समुद्री लूटेरों ने हमला किया। इस हमले के दौरान हमलावर जहाज पर चढ़ने में कामयाब नहीं हुआ आैर सभी क्रू सदस्य सुरक्षित है।
उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर इस जहाज के साथ एक युद्धपोत पहले से था और बिना किसी नुकसान के जहाज उस क्षेत्र से बाहर निकल आया।
ब्रिटिश समुद्री सुरक्षा फर्म एमएएसटी ने बताया कि एक छोटे जहाज ने टैंकर की तरफ रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) से हमला किया। (वार्ता)