Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गीता गोपीनाथ बोलीं, मुद्रास्फीति को काबू में लाने की मुहिम अभी समाप्त नहीं

हमें फॉलो करें गीता गोपीनाथ बोलीं, मुद्रास्फीति को काबू में लाने की मुहिम अभी समाप्त नहीं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

दावोस , मंगलवार, 16 जनवरी 2024 (23:17 IST)
Geeta Gopinath's statement regarding inflation : अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) प्रथम उप-प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ (Geeta Gopinath) ने मंगलवार को कहा कि मुद्रास्फीति के खिलाफ अभियान अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में महंगाई को काबू में लाने को लेकर उच्च ब्याज दर की स्थिति अभी कुछ समय बनी रह सकती है। गोपीनाथ ने कहा कि हालांकि ब्याज दर के इस साल कम होने की संभावना है।
 
यहां विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक के दौरान एक सत्र में गोपीनाथ ने ब्याज दर में कटौती को लेकर बाजार की उम्मीद को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि बाजार उम्मीद कर रहा है कि केंद्रीय बैंक नीतिगत दर में आक्रामक तरीके से कटौती करेंगे। मुझे लगता है कि इस निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।
 
हमें उम्मीद करनी चाहिए कि इस साल प्रमुख ब्याज दर में कुछ समय के लिए कमी आएगी। लेकिन अभी जो हम आंकड़े देख रहे हैं, उसके आधार पर हमें उम्मीद है कि इस साल की दूसरी छमाही में इसकी अधिक संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि बड़े स्तर पर मंदी की संभावना कम है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गिरगिट वाले बयान पर अखिलेश का मायावती पर पलटवार- सपा तो उन्हें PM बनाने का सपना देख रही थी