Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जर्मन मॉडल से बलात्कार कर फिल्म बनाई

शिकायत करने पर 24 हजार यूरो का जुर्माना

Advertiesment
हमें फॉलो करें जर्मन मॉडल से बलात्कार कर फिल्म बनाई
, शुक्रवार, 24 जून 2016 (14:57 IST)
एनवाईमैज डॉट कॉम में छपे समाचार के अनुसार जर्मनी की एक संघर्षरत मॉडल को उसकी मर्जी के खिलाफ नशा कराया गया, उसके साथ बलात्कार किया और फिल्म बनाई गई। जब उसने अपने ऊपर हुए इस कृत्य की जानकारी दी तो उसके ही ऊपर 24 हजार यूरो का अर्थदंड लगा दिया गया। जर्मनी की एक महिला, टीवी स्टार तथा मॉडल को वर्ष 2012 के दौरान एक रात को घर लौटते समय दो लोगों ने नशे के जरिए बेहोश किया और उसके साथ बलात्कार किया और फिल्म बना ली। 
जर्मनी की जीना-लीसा लोफिंक के खिलाफ किए गए अपराध के इस वीडियो को ऑनलाइन कर दिया गया लेकिन बाद में इसे हटा दिया गया। इस वीडियो में लोफिंक को 'नहीं' और 'इसे रोको' जैसे शब्द कहता सुना सकता है लेकिन कोर्ट ने उनकी गवाही को ही झूठा करार दिया और उन पर 24 हजार यूरो का भारी भरकम जुर्माना लगा दिया। फिलहाल इस मामले में कोर्ट के आदेश के खिलाफ लोफिंक ने अपील की है।
 
जर्मनी में सेक्स संबंधी अपराधों के नियम यूरोपीय संघ के शेष देशों की तरह से कड़े नहीं हैं। इस कारण से उनकी असहमति में कहे गए शब्दों को पर्याप्त कारण नहीं माना गया। कोर्ट का कहना है कि शारीरिक हिंसा का खतरा होने पर कार्रवाई हो सकती है। विदित हो कि नए वर्ष के समारोहों में जर्मनी के कोलोन समेत कई शहरों में सैकड़ों महिलाओं के साथ यौन हिंसा की गई थी। इस घटना के बाद कानून में परिवर्तन किया गया कि अगर कोई औरत शाब्दिक रूप से यौन हमले की आशंका में नहीं कहती है तो उसका मतलब उस कृत्य के लिए नहीं समझा जाना चाहिए।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया