ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भूतों का शहर, कैमरे में कैद हुए भूत (वीडियो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ghoost
टुवुम्बा, क्वींसलैंड। ऑस्ट्रेलिया में क्वींसलैंड के टुवुम्बा को भूतों का शहर माना जाता है। पिछले पांच साल के दौरान इस शहर में रिकॉर्ड नंबर में भूतों के साए देखे गए हैं। इसे सबसे भूतिया शहर भी माना जाता है। 
 
ऐसे मामलों के चलते टुवुम्बा घोस्ट चेजर नाम का एक ग्रुप अब शहर में जांच कर रहा है। ग्रुप का कहना है कि उसने भूतों के साथ कई अनुभवों को फिल्म पर भी उतारा है। डेली मेल ऑस्ट्रेलिया के लिए लियाम क्विन लिखती हैं कि यह ऑस्ट्रेलिया का सबसे भूतिया कस्बा है जहां पर हर जगह आपको भूतिया मौजूदगी का अहसास होता है। 
इन्होंने अपने ग्रुप के नाम पर एक फेसबुक पेज भी बनाया है। ग्रुप की फाउंडर काइली सैम्युल्स और केटी हार्वे कहती हैं, 'हमें टुवुम्बा भूतों से भरा मिला।' ग्रुप ने अपनी और दूसरे लोगों द्वारा भेजी भुतहा तस्वीरों और रिकॉर्डिंग को ग्रुप के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है। काइली कहती हैं कि उन्होंने बहुत लंबे समय से इसके जैसा कुछ नहीं देखा। यहां कुछ तो है, क्योंकि इसके अलावा हमारे पास स्पष्टीकरण देने के लिए और कुछ नहीं। 
देखें वीडियो... अगले पेज पर...
 

वहीं इस इलाके के एक पैरानॉर्मल हंटर अरॉन मुलीगन ने भी इस तरह की असाधारण गतिविधियां देखने का दावा किया। इस कस्बे में रहने वाले अरॉन स्थानीय रेलवे स्टेशन पर 'लाल कपड़ों वाली महिला' को खोजने की कोशिश में हैं, जिसे एलिजाबेथ पर्किन्स का साया माना जाता है। उसकी मौत 1944 में ट्रेन से टक्कर में हुई थी। 
अरॉन का कहना है कि उस स्टेशन पर बहुत लोग मारे गए थे। 1920 और उसके आस-पास के समय में बहुत से लोग ट्रेन की टक्कर में मारे गए थे। एलिजाबेथ पर्किन्स उन्हीं में से एक है। यहां पर ऐसी ही दूसरी जगह स्थानीय कब्रिस्तान है, जहां की फोटो में ऐसे भुतहे साए दिखना बहुत आम बात है। एक अन्य व्यक्ति डैनियल प्रींटिस का कहना है कि एक कब्रिस्तान में एक भूत ने उन पर हमला किया था और उसे अपने स्थान से गिरा दिया था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi