क्या इस दुनिया में वाकई में भूत मौजूद हैं? इस बात को लेकर हमेशा से ही विवाद रहा है। हालांकि विज्ञान इसे नहीं मानता है, लेकिन भूत पकड़ने या इन्हें भगाने वाले (घोस्ट हंटर्स) इस तरह के दावे करते रहते हैं। हाल ही में इंग्लैंड के वेस्ट यॉर्कशायर के पोंटेफ्रैक्ट में स्थित एक घर में शीशे के अंदर भूत की तस्वीर कैद हुई, जो सोशल साइट्स पर भी वायरल हो गई।
मेल ऑनलाइन के लिए डारेन बॉयल का कहना है कि इस भूत को शीशे के अंदर से देखते हुए कैमरे में कैद किया गया। घोस्ट एंड स्पेक्टर्स पैरानॉर्मल ग्रुप के पेट बॉल्टन और उनके बिजनेस पार्टनर रॉब हग्स ने ये दावा किया है। इन दोनों ने शीशे के अंदर से झांकती हुई आकृति को भी कैमरे में कैद किया है। इस घर में प्रिचर्ड परिवार रहता था, जिसे भूत तरह-तरह से तंग करते थे और इस कारण से उन्होंने इस घर को छोड़ दिया था।
विदित हो कि इस घर को यूरोप के सबसे हॉन्टिंग हाउस (भूतिया घरों) में गिना जाता रहा है। कुछ साल पहले ही इस घर में रहने वाले लोगों को ये भुतहा आकृति दिखाई दी थी, जिसे ब्लैक मॉन्क नाम दिया गया। इसे सबसे पहले 1966 में पहली बार देखा गया था। स्टॉकपोर्ट के रहने वाले पेट बॉल्टन द्वारा कैद की गई इस फोटोज साफ देखा जा सकता है कि घर में लगे आईने में एक परछाईं दिख रही है।
इस बारे में बॉल्टन ने कहा कि मैं जैसे ही घर के अंदर गया, वैसे ही फोटोग्राफी करने लगा। मैंने इस घर की 4 से 5 तस्वीरें कैद की, जिसमें एक काफी ब्लैक था। ऐसे में जब मैं घर आकर कम्प्यूटर पर उसे देखा तो पता चला कि इसमें आईने के अंदर से एक परछाई झांक रही है।
बॉल्टन ने कहा कि पहले मैं इस घर की फोटोज को शेयर नहीं करना चाहता था, लेकिन जैसे ही कम्प्यूटर में मुझे ये परछाईं दिखी, मैंने इस फोटो को अपलोड कर दिया। ये हैरान करने वाला मामला है। हालांकि यह क्या बला है, यह बता पाना बेहद मुश्किल है?