Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गिलगिट में चोर, कश्मीर में दोस्त नहीं हो सकता है : सेंगे सेरिंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gilgit Baltistan
, गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016 (19:39 IST)
वॉशिंगटन। गिलगिट बालटिस्तान के एक प्रतिष्ठित कार्यकर्ता ने कहा है कि कश्मीर पाकिस्तानी सेना के लिए पैसा कमाने की मशीन है, जो घाटी में यथास्थिति बरकरार रखना चाहती है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जो गिलगिट में चोर है, वह जम्मू कश्मीर में दोस्त नहीं हो सकता है।
 
गिलगिट बालटिस्तान नेशनल कांग्रेस के निदेशक सेंगे सेरिंग ने आरोप लगाया कि भारतीय कश्मीर में विस्फोटकों और अन्य चीजों के साथ पाकिस्तान के गुर्गे हैं। 
 
सेरिंग ने कहा कि जब भी पैसा खत्म होता है, आप ब्लैकमेल के साथ रूस से वार्ता, चीन से वार्ता के साथ सामने आ जाते हैं। मैं अमेरिका से गुजारिश करता हूं कि वह दुष्चक्र से बाहर आए। पाकिस्तान किसी भी देश के लिए अच्छा नहीं है और इसने अमेरिका के लिए अच्छा नहीं किया है।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि आप (पाकिस्तान) कश्मीर के एक तिहाई हिस्से पर काबिज हैं। कोई कब्जावर कश्मीर का दोस्त नहीं हो सकता। आप गिलगिट बालटिस्तान के संसाधनों का शोषण कर रहे हैं, वह भी किसी रॉयल्टी या मुआवजे दिए बिना। मैं आपको गिलगिट बालटिस्तान में चोर कहता हूं। गिलगिट बालटिस्तान का चोर जम्मू-कश्मीर में दोस्त नहीं हो सकता। 
 
उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सेना के लिए कश्मीर पैसा कमाने की मशीन है जिसकी यथास्थिति वह कायम रखना चाहती है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नवाज ने दिए पठानकोट हमले की जांच शीघ्र पूरी करने के आदेश