पिट्सबर्ग, पैंसिलवैनिया में एक युवती है जो कि एक बार लगातार 64 दिनों तक सोती रही है। रामायण में कुंभकरण की कहानियां तो आपने बहुत सुनी होंगी। सोने के बाद इस लड़की की नींद कितने दिनों बाद खुलती है, यह तय नहीं होता है।
निकोल डैलियोन (20) क्लाइन-लेविन सिंड्रोम (Kleine-Levin Syndrome) बीमारी से पीड़ित है। इस बीमारी से प्रभावित लोग लम्बे समय तक सोते रहते हैं। निकोल जब 6 साल की थी तभी से वह सोने के बाद 22 से 64 दिनों बाद ही उठती थी।
शुरुआती दिनों में निकोल 18 घंटों तक ही सोती थी, लेकिन उसके 14वें जन्मदिन पर सभी दोस्त और परिजन जब उससे मिलने पहुंचे तब निकोल उस दौरान लम्बी नींद में सो चुकी थी। निकोल अपनी इस बीमारी से बेहद परेशान हैं। वह बताती हैं कि 'मेरी दादी मेरे सबसे करीब थीं, उनकी मौत इस दौरान हुई जब मैं गहरी नींद में सो चुकी थी। मैं इस बाद से बेहद हताश थी कि अपनी दादी को आखिरी बार भी नहीं देख पाई।'
एक रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में सिर्फ 1000 लोग ही इस बीमारी के शिकार हैं। निकोल की एक छोटी बहन और भाई हैं, लेकिन वे पूरी तरह सामान्य हैं। यह बीमारी अक्सर ही किशोरों को प्रभावित करती है।