ग्लास्गो। सीओपी26 जलवायु सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग पूरी दुनिया के लिए खतरा है, लेकिन विकासशील देश जलवायु परिवर्तन से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।
मोदी ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग चिंता का विषय है। इसका असर पूरी दुनिया पर हो रहा है, लेकिन पिछड़े देशों को इस मामले में वैश्विक मदद मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पेयजल के स्रोतों से लेकर वहनीय आवास तक, सभी को जलवायु परिवर्तन का प्रभाव सहन करने के अनुकूल बनाने की जरूरत है।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत सहित ज्यादातर विकासशील देशों के कृषि क्षेत्र के लिए जलवायु एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने जलवायु परिवर्तन को लेकर नई पीढ़ी में जागरूकता पर भी बल दिया।
मोदी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन अनुकूलन नीति को स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल करने की जरूरत है ताकि अगली पीढ़ी इस मुद्दे के प्रति जागरूक हो।