Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इस तरह बनता है सोना, खास जानकारी...(वीडियो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gold making process
वैज्ञानिकों ने इस रहस्य का पता लगा लिया है कि सोना कैसे बनता है? वैज्ञानिकों का कहना है कि आयन्स (कणों) को बैक्टीरिया कैसे ठोस सोने में बदल देते हैं। इस तरह का परिदृश्य किसी बायोकेमिस्ट की परी कथा लग सकता है, लेकिन यह वास्तविकता है। मैकास्टर यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने बताया है कि यह समूची प्रक्रिया कैसे काम करती है। यह जानकारी उन्होंने पत्रिका जर्नल नेचर केमिकल बायोलॉजी में दी।
वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बैक्टीरिया का नाम डेल्फिटिया एसिडोवोरान्स है और राजा मीडास के स्पर्श की तरह से होने वाला यह परिवर्तन बैक्टीरिया की आत्मरक्षा प्रणाली का भाग है। पानी में घुले स्वर्ण कण जहरीले होते हैं और जब बैक्टीरिया को इसका अनुभव होता है तो यह एक प्रोटीन 'डेल्फ्टीबैक्टिन ए' छोड़ देता है। यह प्रोटीन बैक्टीरिया के लिए कवच का काम करता है और जहरीले कणों को निरापद कणों में बदल दिया जाता है जो कि कोशिकाओं के बाहर जमा हो जाता है। 
हालांकि बैक्टीरिया डेल्फिटिया एसिडोवोरान्स द्वारा छोटी गई मात्र बहुत थोड़ी होती है क्योंकि कणों का समूचा आकार 25 से 50 नैनोमीटर होता है। लेकिन इस खोज ने इस संभावना को जन्म दिया है कि किसी दिन बैक्टीरिया या प्रोटीन को पानी में पाए जाने वाले स्वर्ण को घोला जा सकेगा या फिर लोग ऐसी धाराओं और नदियों की पहचान करने में समर्थ हो जाएंगे जिनमें धातु की मात्रा हो।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ममता बनर्जी दूसरी बार बनीं बंगाल की मुख्‍यमंत्री