Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दादा ने पोती को गिरवी रखा

Advertiesment
हमें फॉलो करें China
, शनिवार, 7 फ़रवरी 2015 (12:29 IST)
एक चीनी स्नानघर में नहाने के लिए आए दादा के पास चुकाने के पैसे नहीं थे क्योंकि वह अपन बटुआ घर ही भूल गए थे। तब दादा ने अपनी छह साल की पोती को गिरवी रख दिया और कहा कि वह जल्दी आकर उसे छुड़ा लेगा, लेकिन एक माह बीत गया है और बेचारी लड़की अभी भी स्थानघर में ही रहने के लिए विवश है।

मेल ऑनलाइन में जेनिफर न्यूटन लिखती हैं कि चीन में छह वर्षीय सियाओ को उसका दादा एक स्नानघर में ले गया था। वह अच्छी तरह से मालिश किए जाने के बाद गर्म पानी से नहाना चाहता था। पर जब पैसे देने की बारी आई तो उसका कहना था कि वह भूल से पैसे नहीं लाया है। उसने शियाओ को गिरवी के तौर पर रख दिया और कहा कि वह जल्द ही पैसे लाकर उसे छुड़ाकर ले जाएगा। लेकिन एक माह से ज्यादा समय हो गया है और शियाओ अभी भी स्नानघर में ही रह रही है क्योंकि उसका दादा उसे लेने के लिए ही नहीं पहुंचा।  

दक्षिण पश्चिमी चीन के यून्नान प्रांत के कुनमिंग शहर में यह घटना हुई है और छह वर्षीय शियाओ के रहने, खाने की देखभाल स्नानघर के स्टाफ के लोग कर रहे हैं और स्टाफ के बहुत सारे लोग बच्ची से अच्छी तरह से हिलमिल गए हैं। स्नानघर के मैनेजर मी वांग (40) का कहना है कि लड़की को छोड़कर जाने वाला दादा अभी तक लौटकर नहीं आया है। एक महीने से अधिक का समय बीत चुका है और शियाओ को अभी भी अपने दादा का इंतजार है ताकि वह उसे छुड़ा ले जाए। इस स्थिति में लड़की के खाने, पीने और रहने का इंतजाम स्नानघर के स्टाफ के लोग कर रहे हैं।

स्टाफ के लोग उसके लिए खाना लाते हैं और बदलकर पहनने के लिए कपड़ों का भी इंतजाम किया गया है। जब सेंटर बंद हो जाता है तो स्टाफ के लोग एक टीवी को खुला छोड़ देते हैं कि वह अकेली महसूस ना करे और ना ही डरे। विदित हो कि स्थानीय मीडिया में शियाओ के समाचार को भी प्रकाशित किया गया है लेकिन इसके बावजूद उसका दादा लेने नहीं आया है। स्नानघर के लोगों ने सामाजिक सेवाओं के विभाग से कहा है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और बच्ची को उसके घर पहुंचान में सहायता करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi