Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सीआईए के पूर्व निदेशक ने की एच-1बी वीसा की हिमायत

Advertiesment
हमें फॉलो करें सीआईए के पूर्व निदेशक ने की एच-1बी वीसा की हिमायत
, गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017 (18:18 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी कांग्रेस में एच-1बी वीसा के दुरुपयोग पर रोक लगाने को लेकर कई कानून पेश किए गए हैं लेकिन इसी बीच सीआईए के पूर्व निदेशक ने सांसदों से कहा है कि कार्य वीसा बहुत अहम हैं और अगर तेजतर्रार आप्रवासियों को नहीं आने दिया जाता है तो वे कनाडा जैसे अन्य देशों का रुख कर सकते हैं।
 
कांग्रेस की सुनवाई के दौरान जनरल (सेवानिवृत्त) डेविड पेट्रियस ने हाउस आर्म्ड सर्विसेज कमेटी के समक्ष कहा कि कांग्रेस अगर एच-1बी वीसा को सीमित करने या नहीं करने या इसमें इजाफा करने या इससे जुड़े किसी भी पहलू पर चर्चा करती है तो निश्चित तौर पर यह बड़ा मुद्दा है। हमारी अर्थव्यवस्था के ऐसे क्षेत्रों में सही फैसला बहुत अधिक महत्व रखता है जिनमें हम विश्व की अगुवाई करते हैं। 
 
अमेरिकी वीसा से जुड़े मौजूदा प्रावधानों में संशोधन को लेकर ट्रंप प्रशासन के प्रस्तावों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में पेट्रियस ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के उदय से लेकर विनिर्माण क्रांति और जीवन विज्ञान समेत अन्य क्षेत्रों में भी यह बहुत अहम है।
 
उन्होंने कहा कि अगर आप कनाडा गए होंगे तो यह लिखा हुआ पाया होगा कि एच-1बी वीसा नहीं मिला? आपके आने से हमें खुशी हुई। पेट्रियस ने कहा कि इसलिए ये कहा जा सकता है कि बाहर प्रतिस्पर्धा है। कई अन्य देश हैं, जो विश्व के तेजतर्रार लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिका में वीसा फेरबदल मामले से ममता नाराज