Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एच-1बी वीजा की प्रीमियम प्रोसेसिंग स्थगित

हमें फॉलो करें एच-1बी वीजा की प्रीमियम प्रोसेसिंग स्थगित
वॉशिंगटन , शुक्रवार, 17 मार्च 2017 (16:53 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका ने शुक्रवार को एच-1बी वीजा की प्रीमियम प्रोसेसिंग को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है। अप्रैल के पहले सप्ताह में कार्य वीजा के लिए आने वाले बड़ी संख्या में आवेदनों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। एच-1बी वीजा भारतीय आईटी कंपनियों तथा पेशेवरों के बीच काफी लोकप्रिय है।

 
अमेरिकी नागरिकता तथा आव्रजन सेवाएं (यूएससीआईएस) की कार्यवाहक निदेशक लोरी साइलयेब्बा ने सदन के सदस्यों को बताया कि एच-1बी कार्यक्रम को स्थगित नहीं किया गया है। हमने प्रीमियम प्रोसेसिंग स्थगित की है। इसका मतलब है कि हमें आवेदनों की प्रोसेसिंग 15 दिन में करनी होगी।
 
अमेरिका वित्त वर्ष 2017-18 के लिए एच-1बी कार्य वीजा के लिए आवेदन 3 अप्रैल से स्वीकार करना शुरू करेगा। सांसदों के सवाल पर लोरी ने कहा कि अप्रैल के पहले सप्ताह में यूएससीआईएस को 2 लाख या इससे अधिक एच-1बी आवेदन मिलेंगे।
 
उन्होंने कहा कि हम प्रीमियम प्रोसेसिंग नहीं कर पाएंगे। यदि एक सप्ताह में हमें 2 लाख आवेदन मिलेंगे तो ऐसा करना संभव नहीं है। इसे अस्थायी रूप से स्थगित किया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कंपनियों में घूसखोरी व भ्रष्टाचार का जोखिम कायम