Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आतंकी हाफिज सईद पर पाकिस्तान फिर मेहरबान

Advertiesment
हमें फॉलो करें आतंकी हाफिज सईद पर पाकिस्तान फिर मेहरबान
लाहौर , रविवार, 15 अक्टूबर 2017 (08:22 IST)
लाहौर। पाकिस्तान सरकार ने आतंकवाद रोधी कानून के तहत मुंबई हमले के सरगना और जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद की नजरबंदी बढ़ाने के अनुरोध को वापस ले लिया।
 
सईद और उसके चार सहयोगियों को 31 जनवरी को पंजाब सरकार ने आतंकवाद रोधी कानून, 1997 के तहत 90 दिन के लिए एहतियातन नजरबंद किया था। तब से वे लोग नजरबंद हैं।
 
पंजाब सरकार के गृह विभाग के एक अधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट के संघीय न्यायिक समीक्षा बोर्ड से कहा कि सरकार को सईद और उसके चार सहयोगियों को अब और नजरबंद रखने की जरूरत नहीं है। बोर्ड ने सरकार के अनुरोध को स्वीकार कर लिया और मामले का निपटारा कर दिया।
 
पंजाब सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि सरकार ने लोक व्यवस्था अध्यादेश 1960 के तहत सईद और चार अन्य की नजरबंदी 24 अक्टूबर तक बढ़ाई थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सपा छात्रसभा ने जीता इलाहाबाद विश्वविद्यालय चुनाव, एबीवीपी को झटका