Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका ने पाक को सौंपी आतंकियों की सूची, हाफिज सईद का नाम नहीं...

हमें फॉलो करें अमेरिका ने पाक को सौंपी आतंकियों की सूची, हाफिज सईद का नाम नहीं...
इस्लामाबाद , गुरुवार, 26 अक्टूबर 2017 (07:50 IST)
इस्लामाबाद। विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान को 75 आतंकियों की जो सूची सौंपी है उसमें प्रतिबंधित संगठन जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद का नाम नहीं है। गौरतलब है कि सईद मुंबई में हुए आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड है।
 
सईद इस वर्ष जनवरी से पाकिस्तान में नजरबंद है। आतंकी गतिविधियों में सईद की भूमिका को लेकर उस पर एक करोड़ रुपए का इनाम है।
 
विदेश मंत्री आसिफ ने संसद के उच्च सदन में एक सत्र के दौरान सीनेटरों को बताया कि अमेरिका ने पाकिस्तान को 75 आतंकियों की सूची सौंपी है जबकि हमने उन्हें करीब 100 आतंकवादियों की सूची सौंपी है।
 
आसिफ ने कहा, 'हक्कानी नेटवर्क सूची में सबसे ऊपर है लेकिन कोई भी आतंकी पाकिस्तानी नहीं है।' (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लक्षित हमलों के दौरान पार की नियंत्रण रेखा, मिली यह सजा...