Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कौन है हरीम शाह, जिसकी वजह से पाकिस्‍तान में हो गया हंगामा, बाद में वो बोली ‘मैं तो मजे ले रही थी’

Advertiesment
हमें फॉलो करें कौन है हरीम शाह, जिसकी वजह से पाकिस्‍तान में हो गया हंगामा, बाद में वो बोली ‘मैं तो मजे ले रही थी’
, रविवार, 16 जनवरी 2022 (16:50 IST)
पाकिस्‍तान की हरीम शाह एक बार फि‍र से खबरों में है। वो पहले भी कई बार अपनी हरकतों से मीडि‍या की सुर्खि‍यों में आ चुकी है। हाल ही में उनके एक ड्रामा की वजह से वो पाकिस्‍तान और सोशल मीडि‍या में ड्रामा क्‍वीन के नाम से पुकारी जा रही है।

हरीम शाह ने एक वीडियो में पाउंड्स के बंडल के साथ इमरान खान की सरकार पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया प्लेटफोर्म स्नैक वीडियो पर शेयर किए वीडियो में हरीम शाह को ब्रिटिश पाउंड की दो गड्डियों के साथ बैठे देखा जा सकता है।

नोटों के बंडल को दिखाते हुए उन्होंने कहा था कि यह पहली बार है जब इतनी बड़ी रकम के साथ वह पाकिस्तान से लंदन आई हैं। हालांकि बाद में उन्होंने सफाई भी दी कि मजे लेने के लिए ऐसा वीडियो बनाया।

पाकिस्तानी मुद्रा की हालिया गिरावट पर अफसोस जताते हुए हरीम शाह ने कहा था कि जब लोग पाकिस्तानी रुपए को यूरो या डॉलर में बदलते हैं तो उन्हें बड़ी तकलीफ होती है।

उन्होंने कहा, 'सरकार ने करेंसी के वैल्यू और पाकिस्तानी पासपोर्ट की अहमियत को बढ़ाने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। वे सिर्फ बात कर सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'बड़ी रकम के साथ सफर करने वालों को अलर्ट रहना चाहिए। मैं बहुत आसानी से यहां (ब्रिटेन) आ गई। पाकिस्तान में कानून सिर्फ गरीबों पर लागू होते हैं।'

पाकिस्तान की जांच एजेंसी FIA ने टिकटॉक स्टार हरीश शाह के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर जांच शुरू कर दी है। हरीम शाह ने दावा किया था कि उन्होंने बड़ी मात्रा में नकदी के साथ पाकिस्तान से ब्रिटेन की यात्रा की है।

फेडरल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने इस मामले में हरीम शाह का वीजा, इमाइग्रेशन और ट्रैवेल डाक्यूमेंट्स हासिल किए हैं। जांच एजेंसी ने पाकिस्तान सीमा शुल्क और एयरपोर्ट सिक्योरिटी फोर्स से भी ब्योरा मांगा है। हरीम शाह ने 10 जनवरी को कराची इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दोहा की यात्रा की थी। FIA हरीम शाह के खिलाफ एक्शन लेने के लिए ब्रिटेन की जांच एजेंसी को पत्र लिखने का फैसला किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्‍यों पीएम मोदी की सुरक्षा में चलने वाले गार्ड्स के हाथ में होते हैं काले बैग, कैसे और कौन उठाता है सुरक्षा का जिम्‍मा?