Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

किसी भी कपड़े को फिटनेस ट्रैकर में बदल सकता है नया सेंसर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Harvard University
, शुक्रवार, 14 जुलाई 2017 (19:23 IST)
बोस्टन। वैज्ञानिकों ने एक नया कोमल, खिंचाव वाले कपड़े पर आधारित सेंसर बनाया है जो किसी भी कपड़े को फिटबिट जैसे फिटनेस ट्रैकर में बदल सकता है। फिटनेस ट्रैकर दिल की धड़कन, तय की गई दूरी वगैरह बताते हैं।
 
अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने सिलिकॉन और कपड़े की मदद से एक बेहद संवेदनशील कोमल संधारित (कैपसिटर) सेंसर बनाया है जो मानव शरीर के साथ गतिशील हो जाता है और मुड़ता है, जिससे सहजता और सटीकता से किसी इंसान की शारीरिक गतिविधि का पता लगाता है।
 
हार्वर्ड में जॉन ए पॉलसन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड साइंसेज (सीज) के प्रोफेसर कोनोर वाल्श ने कहा, ‘हम इस सेंसर को लेकर बेहद उत्साहित हैं क्योंकि इसके निर्माण में कपड़े का इस्तेमाल करने के कारण यह इसे कपड़ों के साथ लगाकर ‘स्मार्ट’ रोबोटिक पोशाक बना देने के लिहाज से सहजता से उपुयक्त है।’ 
 
इस तकनीक में सिलिकॉन का एक मोटा पत्तर शामिल है जो सिल्वर प्लेटेड, सुचालक कपड़े की दो परतों के बीच फंसा है और इस तरह यह इसे एक कैपसिटर सेंसर बनाता है। यह अनुसंधान ‘एडवांस्ड मैटेरियल्स टेक्नोलॉजीज’ में प्रकाशित हुआ है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किशोर कुमार के पैतृक मकान को ध्वस्त होने से कलेक्टर ने बचाया