कॉर्पस क्रिस्टी। टेक्सास में काफी अंदर तक प्रवेश कर चुके तूफान हार्वे के साथ हुई भारी बारिश से तटीय क्षेत्र में कई घरों और कारोबारी संस्थानों को नुकसान पहुंचा, जबकि इसके कारण कम से कम दो लोगों की मौत हो गई तथा 14 लोग घायल हो गए।
कॉर्पस क्रिस्टी और ह्युस्टन के बीच पूरे क्षेत्र में कई लोगों को आशंका है कि मृतकों की तादाद में अभी इजाफा हो सकता है। अधिकारी अभी इसके कारण हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं क्योंकि खराब मौसम के कारण आपात सेवाकर्मियों को तूफान प्रभावित इलाकों तक पहुंचने में दिक्कत आ रही है।
कॉर्पस क्रिस्टी के मेयर चार्ल्स बुजान ने कहा कि मैं आपको यही बता सकता हूं कि इसे लेकर मुझे बेहद बुरे ख्याल आ रहे हैं। मेयर ने क्षेत्र से लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थान पर जाने का आह्वान किया लेकिन उन्हें यह ज्ञात नहीं है कि कितने लोगों ने उनके आदेश पर ध्यान दिया।
तूफान से तटीय शहर रॉकपोर्ट सर्वाधिक प्रभावित हुआ है। यहां जगह जगह बिजली के खंभे और पेड़ गिर गए हैं जिससे आवागमन में दिक्कत हो रही है। (भाषा)