Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UP के जेवर में बनेगी देश की छठी सेमीकंडक्टर फैक्टरी, HCL-फॉक्सकॉन के संयुक्त उद्यम को मिली मंजूरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें HCL-Foxconn Semiconductor Joint Venture Approved

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , बुधवार, 14 मई 2025 (17:32 IST)
HCL-Foxconn Semiconductor Joint Venture : सरकार ने बुधवार को एचसीएल-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर संयुक्त उद्यम को मंजूरी दे दी। यह संयुक्त उद्यम उत्तर प्रदेश के जेवर में 3,706 करोड़ रुपए के अनुमानित निवेश से वेफर्स बनाने का कारखाना लगाएगा।  करखाना प्रति माह 20,000 वेफर्स (सेमीकंडक्टर सामग्री सिलिकन की पतली परत) तैयार करेगा। इससे लगभग 2,000 नौकरियां सृजित होंगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रस्तावित एचसीएल-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर संयंत्र मोबाइल फोन, लैपटॉप, वाहन और अन्य उपकरणों के लिए डिस्प्ले ड्राइवर चिप बनाएगा।
ALSO READ: MP ने नई सेमीकंडक्टर नीति को दी मंजूरी, पूंजीगत सब्सिडी और अन्य लाभ मिलेंगे
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रस्तावित करखाना प्रति माह 20,000 वेफर्स (सेमीकंडक्टर सामग्री सिलिकन की पतली परत) तैयार करेगा। इससे लगभग 2,000 नौकरियां सृजित होंगी। इस नए सेमीकंडक्टर कारखाने में 3,700 का निवेश होने का अनुमान है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जिस टेंट में रामलला 75 साल रहे, उसके दर्शन भी कर सकेंगे श्रद्धालु