रूस ने यूक्रेन पर बड़ी एयरस्ट्राइक करते हुए 367 ड्रोन और मिसाइलें दागी हैं। इसके बाद यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भयंकर नाराज हो गए हैं, इतना कि उन्होंने पुतिन को पागल कह दिया। उन्होंने पुतिन को क्रेजी कहा है। बता दें कि रूस ने एक बार फिर से यूक्रेन को निशाना बनाया है। उसने अभी तक की सबसे बड़ी एयर स्ट्राइक करते हुए मिसाइल और ड्रोन से हमला किया है। इस मामले पर यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया आयी है। ट्रंप रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से नाराज दिखे। उन्होंने सख्ती से कहा कि मैं पुतिन से खुश नहीं हूं।
जेलेंस्की पर भी ट्रंप का हमला : ट्रंप ने सोशल मीडिया के जरिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की पर भी निशाना साधा। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट में लिखा, जेलेंस्की का जो बातचीत का तरीका है, वह देश का भला नहीं कर सकता। उनके मुंह से निकली हर बात दिक्कत बढ़ा रही है। मुझे यह ठीक नहीं लगता। इसे रोकना चाहिए।
पुतिन के लिए क्या कहा : ट्रंप ने पुतिन के लिए लिखा कि रूस के व्लादिमीर पुतिन के साथ मेरे हमेशा बहुत अच्छे संबंध रहे हैं, लेकिन उनके साथ कुछ हो गया है। वह बिल्कुल पागल हो गए हैं! वह अनावश्यक रूप से बहुत से लोगों को मार रहे हैं, और मैं सिर्फ सैनिकों के बारे में बात नहीं कर रहा हूं। यूक्रेन के शहरों में बिना किसी कारण के मिसाइलें और ड्रोन दागे जा रहे हैं। मैंने हमेशा कहा है कि वह पूरा यूक्रेन चाहते हैं, केवल उसका एक टुकड़ा नहीं, और शायद यह सही साबित हो रहा है, लेकिन यदि वह ऐसा करते हैं, तो यह रूस के पतन का कारण बनेगा! इसी तरह, राष्ट्रपति जेलेंस्की जिस तरह से बात करते हैं, उससे अपने देश पर कोई एहसान नहीं कर रहे हैं। उनके मुंह से निकली हर बात समस्या पैदा करती है, मुझे यह पसंद नहीं है और बेहतर होगा कि इसे रोक दिया जाएं यह एक ऐसा युद्ध है जो अगर मैं राष्ट्रपति होता तो कभी शुरू नहीं होता। यह जेलेंस्की, पुतिन और बाइडेन का युद्ध है, "ट्रंप का" नहीं, मैं केवल बड़ी और बदसूरत आग को बुझाने में मदद कर रहा हूं, जो घोर अक्षमता और नफरत के कारण शुरू हुई है”
बता दें कि ट्रंप की यह आलोचना उस समय आई है जब युद्ध में अब तक के सबसे बड़े हवाई हमले में यूक्रेन की राजधानी कीव सहित तमाम शहरों पर रूस ने रविवार की रात 367 ड्रोन और मिसाइलों से बमबारी की। इसमें कम से कम 12 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए।
Edited By: Navin Rangiyal