Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रोज व्यायाम करने से प्रदूषण वाले इलाकों में हार्ट अटैक का खतरा कम

Advertiesment
हमें फॉलो करें रोज व्यायाम करने से प्रदूषण वाले इलाकों में हार्ट अटैक का खतरा कम
लंदन , शनिवार, 21 जुलाई 2018 (18:20 IST)
लंदन। रोजाना व्यायाम करने वाले लोगों में यातायात से होने वाले प्रदूषण के मध्यम से लेकर उच्च स्तर वाले इलाकों में रहने के बावजूद दिल के दौरे का खतरा कम हो सकता है।

एक नए अध्ययन में यह बात पता चली है। डेनमार्क के कोपेनहेगन विश्वविद्यालय की शोध छात्रा नाडिन कुबेश ने कहा कि जहां यह बात पता है कि व्यायाम से हृदय संबंधी रोगों का खतरा कम हो जाता है, प्रदूषण से दिल के दौरे, दमा और फेफड़े की पुरानी बीमारियों सहित हृदय संबंधी रोगों का खतरा बढ़ सकता है।

‘जर्नल ऑफ द अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन’ में प्रकाशित हुए अध्ययन में मुख्य भूमिका निभाने वाली कुबेश ने कहा कि इस समय इस संबंध में बहुत कम आंकड़े मौजूद हैं जिनसे पता चले कि क्या दिल के दौरे को रोकने में शारीरिक गतिविधि के लाभ खराब वायु गुणवत्ता से प्रभावित होते हैं।

डेनमार्क, जर्मनी और स्पेन के शोधकर्ताओं ने 50 से 65 साल की उम्र के 51,868 वयस्कों में खेलकूद, साइकिलिंग, टहलने आदि और प्रदूषण के संपर्क के बीच संबंधों का निरीक्षण किया। अध्ययन में पता चला कि प्रदूषण के ऊंचे स्तर का दिल के दौरे से संबंध है, लेकिन यह खतरा व्यायाम करने वाले लोगों में कम था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैनचेस्टर में होगी साहा के कंधे की सर्जरी, बीसीसीआई की टाइमलाइन से और सवाल उठे