बोगोटा। कोलंबिया में खराब मौसम की वजह से एक सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 17 कोलंबियाई जवानों की मौत हो गई।
सेना ने देश के पश्चिमी मध्य क्षेत्र में रविवार को एमआई-17 सैन्य हेलीकॉप्टर के लापता होने के बाद कल अपने बयान में जवानों की मौत होने की पुष्टि की है। उसने कहा कि बचावकर्ता दुर्घटनास्थल से हमारे सैन्य कर्मियों के शव हटा रहे हैं।
कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैन्युल सांतोस ने कहा कि जो हुआ, मुझे उसका बहुत दुख है। सेना के बयान में कहा गया कि पहला मूल्यांकन संकेत करता है कि दुर्घटना का कारण क्षेत्र में खराब मौसम हो सकता है लेकिन विशेषज्ञ ही इस बात की पुष्टि करेंगे या इसे नकारेंगे।
सांतोस ने कहा कि मारे गए सैन्यकर्मी वाम उग्रवादी समूह के खिलाफ अभियानों में मदद कर रहे थे। (भाषा)