Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महंगाई के आतंक से परेशान हुई पाकिस्तान की जनता, टमाटर 300 तो अदरक मिल रहा है 500 रुपए किलो

हमें फॉलो करें महंगाई के आतंक से परेशान हुई पाकिस्तान की जनता, टमाटर 300 तो अदरक मिल रहा है 500 रुपए किलो
, बुधवार, 13 नवंबर 2019 (10:33 IST)
इस्लामाबाद। पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) की जनता इन दिनों महंगाई से कराह रही है। पाकिस्तान के लोगों में महंगाई के आतंक से भय समा गया है। रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम आसमान पर पहुंच चुके हैं। महंगाई का आलम यह है कि टमाटर तो 200 से 300 और अदरक के भाव 500 रुपए किलो पर पहुंच चुके हैं।
 
इस सीजन की सामान्य सब्जी गोभी भी यहां 150 रुपए किलो तक बिक रही है। रोजमर्रा प्रयोग में आने वाली 51 वस्तुओं में से 43 के दामों में बीते साल की समान अवधि की तुलना में बीते हफ्ते 289 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। 
 
पाकिस्तानी अखबार 'जंग' की एक खबर के अनुसार पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार यह दिन आया है, जब कराची में टमाटर 300 रुपए किलो तक पहुंच गया है। टमाटर की थोक कीमत ही 200 रुपए किलो से ज्यादा है। खबर के अनुसार टमाटर की इस कीमत में बढ़ोतरी होने का कारण देश में इसकी पैदावार में कमी और पड़ोसी ईरान व अफगानिस्तान से इसकी कम आवक है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चोरी के आरोप से दुखी सेना के पूर्व कैप्टन ने तिहाड़ जेल में की आत्महत्या, परिवार ने लगाया लापरवाही का आरोप