वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने ढाका में आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की सलामती की दुआ मांगते हुए शनिवार को कहा कि लोग डर और नफरत के आगे कभी नहीं झुकेंगे।
हिलेरी ने ट्वीट किया कि बांग्लादेश में बंधक बनाए गए लोगों की सलामती की दुआ मांगती हूं। उन्होंने कहा कि हम लोग कभी डर और नफरत के आगे नहीं झुकेंगे। अमेरिका की विदेशमंत्री के तौर पर हिलेरी ने मई 2012 में बांग्लादेश की यात्रा की थी और उन्होंने अमेरिका-बांग्लादेश साझेदारी संवाद बनाने के लिए बांग्लादेश में अपने समकक्ष के साथ आशय पत्र पर दस्तखत किया था।
इस वार्षिक वार्ता के 5वें संस्करण का आयोजन पिछले हफ्ते वॉशिंगटन डीसी में आयोजित हुआ था। (भाषा)