कराची। पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में 56 वर्षीय एक हिन्दू डॉक्टर की उनके क्लिनिक के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गयी। इस हत्या को धर्म से प्रेरित हत्या के रूप में देखा जा रहा है।
गुरुवार को पाक कॉलोनी में बारा रोड के नजदीक गार्डन ईस्ट के निवासी डॉक्टर प्रीतम लखवानी को सीने में गोली मारी गई थी। उन्हें को अब्बासी शहीद अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें आगा खान यूनिवर्सिटी अस्पताल ले जाया गया जहां पर शुक्रवार को उनकी मौत हो गई।
द एक्सप्रेस टिब्यून ने लखवानी के बेटे राकेश कुमार के हवाले से बताया है, 'जिस समय उन पर हमला किया गया वह अपने क्लिनिक से घर लौट रहे थे। किसी ने मेरे पिता के फोन से मुझे फोन किया और मुझे बताया कि उनकी हत्या कर दी गई है।'
राकेश ने बताया कि उनके पिता के किसी से व्यक्तिगत रंजिश नहीं थी और ना ही उन्हें कोई धमकी भरा फोन आया था। वह पिछले 15 सालों से क्लिनिक चला रहे थे। पुलिस हत्या के पीछे का कारण पता लगा रही है। (भाषा)