Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान में हिन्दू मंदिरों पर हमले, दहशत में लोग

हमें फॉलो करें पाकिस्तान में हिन्दू मंदिरों पर हमले, दहशत में लोग
, मंगलवार, 2 दिसंबर 2014 (15:36 IST)
पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर धर्म के आधार पर प्रताड़ना तो मानो आम हो गया है। हाल ही में हुई एक घटना में मुस्लिम कट्टरपंथियों ने एक बार फिर हिन्दू मंदिर को निशाना बनाया।

इस दौरान मंदिर में आग लगाते हुए मंदिर में रखी भगवान हनुमानजी की मूर्ति पर कट्टरपंथियों ने कालिख पोत दी और एक धार्मिक किताब को आग के हवाले कर दिया।   पाकिस्तान के अखबार डान में छपी खबर के मुताबिक यह मंदिर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के तान्दो मुहम्मद इलाके
में स्थित है।

पाकिस्तान में यह पहली बार नहीं है कि किसी हिन्दु मंदिर पर हमला किया गया है बल्कि इसके पहले भी कई बार ऐसे हमले किए जा चुके हैं। हिन्दू मंदिरों पर हो रहे हमलों के विरोध में पाकिस्तान में रह रहे हिन्दू समुदाय विरोध प्रदर्शन भी कर चुके हैं। ज्ञात हो कि पाकिस्तान विश्व में 195 मिलियन मुस्लिम जनसंख्या के साथ दूसरा सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला मुस्लिम देश है तथा सात मिलियन जनसंख्या के साथ हिन्दु पाकिस्तान में सबसे बड़ा अल्पसंख्यक तबका है, जो इस तरह की घटनाओं के बीच मायूस नजर आ रहे हैं।

मार्च महीने में इसी तरह की घटना में सिंध प्रांत के हैदरबाद के फतेह चौक में स्थित मंदिर को कट्टरपंथियों ने आग के हवाले कर दिया था। इसके बाद देश में हिन्दुओं ने कड़ा विरोध जताते हुए आक्रोश जताया था। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi