तेगुसीगल्पा। मध्य अमेरिकी देश होंडुरास में एक बस और ट्रक की टक्कर में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 34 अन्य घायल हो गए।
प्रतिकात्मक फोटो
यातायात पुलिस उपनिरीक्षक कार्लोस एस्पना ने बताया कि दुर्घटना रविवार की शाम को राजधानी तेगुसील्गपा से 10 किलोमीटर दूर देश में दक्षिण में घटी।
श्री कार्लोस ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि कुछ यात्री अभी भी वहां फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि घायलों को राजधानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि राजमार्ग पर हुई इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया।(वार्ता)