Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सड़कों पर दूध निकालने वाली 'हॉट मिल्क सिस्टर'

Advertiesment
हमें फॉलो करें Hot Milk Sister of china
बीजिंग में एक लड़की बीच सड़क पर गायों और बकरियों से दूध निकालती है। इसी दौरान वहां फ्रेश मिल्क खरीदने के लिए लोग भी पहुंच जाते हैं और दूध आसानी से बिक जाता है। लड़की मिल्क सिस्टर के रूप में आसपास के इलाकों में मशहूर हो गई है। 
कम कपड़े पहने 'मिल्क सिस्टर' गायों को बीजिंग के चायोयांग इलाके में ले आती हैं जहां से साइडवाक के किनारे पर लोगों को गायों का ताजा दूध देती हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही बीजिंग में मिलावटी दूध बेच जाने का खुलासा हुआ है। इसके बाद बाजार से दूध खरीदने से लोग डरने लगे हैं। इसी दौरान इस लड़की ने लोगों के सामने ही जानवरों से दूध निकालना शुरू कर दिया। 
 
प्रतिष्ठित चीनी वेबसाइट shanghaiist.com ने लड़की की फोटो पब्लिश की हैं और लिखा है- 'सेक्सी मिल्क सिस्टर' गायों को सड़कों पर लाकर दूध निकाल रही हैं। इतना ही नहीं लड़की ने लोगों से खुद ही गायों से दूध निकालने का ऑफर भी किया है। मिल्क का एक बॉक्स लड़की करीब 80 रुपए (8 युआन) में बेच रही है, लेकिन लोगों की भीड़ की वजह से यह जल्दी खत्म हो रहा है। कई लोग दूध खरीदकर उसी वक्त पीते भी दिखे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गूगल ने भारतीय कार्टूनिस्ट मिरांडा को याद किया