न्यूयॉर्क। नासा के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए वैश्विक तापमान के मासिक विश्लेषण के अनुसार पिछला महीना आधुनिक तरीके से रिकॉर्ड रखने के पिछले 137 साल में तीसरा सबसे गर्म जनवरी रहा।
पिछले महीने का तापमान 2016 की सबसे गर्म जनवरी की तुलना में 0.20 डिग्री सेल्सियस ठंडा रहा, हालांकि यह जनवरी 1951 से 1980 के बीच पहले महीने के औसत तापमान की तुलना में 0.92 डिग्री सेल्सियस गर्म रहा।
अमेरिका में नासा के गोडार्ड इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस स्टडीज (जीआईएसएस) के वैज्ञानिकों का अध्ययन बतलाता है कि उत्तरी अमेरिका और साइबेरिया का अधिकतर हिस्सा 1951 से 1980 की आधार अवधि से ज्यादा गर्म है। (भाषा)