Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना संकट के बीच अमेरिका में तबाही मचा रहा है तूफान 'हन्ना', दक्षिणी टेक्सास में भारी बारिश

हमें फॉलो करें कोरोना संकट के बीच अमेरिका में तबाही मचा रहा है तूफान 'हन्ना', दक्षिणी टेक्सास में भारी बारिश
, सोमवार, 27 जुलाई 2020 (10:46 IST)
कॉर्पस क्रिस्टी (अमेरिका)। तट पर बवंडर के रूप में उठने के एक दिन ऊष्णकटिबंधीय तूफान 'हन्ना' के कारण रविवार को टेक्सास खाड़ी तट पर भारी बारिश हुई। कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों से जूझ रहे क्षेत्र में यह तूफान बर्बादी का सबब लेकर आया है, जहां तेज हवाओं और मूसलधार बारिश ने नौकाएं तबाह कर दीं, सड़कों पर बाढ़ आ गई और बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने बताया कि तूफान 'हन्ना' करीब 85 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से अमेरिका-मेक्सिको सीमा के ऊपर से गुजरा। इसके कारण से दक्षिणी टेक्सास और उत्तर-पूर्वी मेक्सिको के कुछ हिस्सों में 30 सेंटीमीटर से अधिक वर्षा हुई।
 
सीमा पर रहने वाले समुदाय जिनकी स्वास्थ्य व्यवस्था पहले से ही कोविड-19 के मामलों के बोझ तले दबी हुई है, वे अब 2020 के अटलांटिक मौसम के पहले तूफान के प्रकोप से घिरे हैं। टेक्सास के हिडाल्गो काउंटी के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. इवान मेलेंडेज अस्पताल में एक मरीज का इलाज कर रहे थे, जब उन्होंने और एक नर्स ने देखा कि पानी अस्पताल के भीतर घुस आया है।
 
यह पानी उस रोशनदान से बहकर आ रहा था जिसमें अस्पताल में वायरस का प्रसार रोकने के लिए एक पंखा लगाया गया था। मध्यरात्रि में तूफान के बीच घर पहुंचने के बाद मेलेंडेज टूटे हुए पेड़ों और बिजली गुल होने की वजह से रविवार सुबह अपने घर में फंस गए। मरीज को वेंटिलेटर पर कहां रखना है, यह बताने के लिए उन्हें फोन का इस्तेमाल करना पड़ा, क्योंकि वे अस्पताल नहीं जा पा रहे थे।
 
रेडक्रॉस के टेक्सास खाड़ी तट चैप्टर के सीईओ हेनरी वेन डे पुटे ने कहा कि आप लोगों की आंखों में देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि वे हताश हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को वायरस के डर के चलते मदद मांगने में देरी नहीं करनी चाहिए। पुट्टे ने कहा कि हां, कोरोनावायरस के कारण खतरा है, लेकिन साथ ही बाढ़ के पानी, बिजली नहीं होने और दवा नहीं होने से भी है।
 
ऑकलैंड में हिंसक प्रदर्शन : कैलीफोर्निया के ऑकलैंड में नस्ली हिंसा के खिलाफ न्याय और पुलिस सुधार की मांग को लेकर हो रहे प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक अदालत परिसर में आग लगा दी, पुलिस थाने में तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मियों की ओर पटाखे जलाकर फेंके।
 
ऑकलैंड पुलिस विभाग के प्रवक्ता अधिकारी जॉना वाटसन ने बताया कि करीब 700 प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया। शुरुआत में यह मार्च शांतिपूर्ण था, लेकिन बाद में कुछ लोगों ने खिड़कियां तोड़ीं और पुलिसकर्मियों की ओर पटाखे फेंके। इस क्षेत्र में कई स्थानों पर आग लगाए जाने की घटनाएं सामने आईं। अलमेडा काउंटी सुपीरियर अदालत में भी आग लगाई गई, लेकिन उस पर जल्दी काबू पा लिया गया।
 
वॉटसन ने कहा कि पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी। प्रदर्शनकारियों और अधिकारियों के घायल होने की तत्काल कोई खबर नहीं मिली है और न ही तोड़फोड़ में हुए नुकसान के बारे में अभी कोई जानकारी दी गई है।
 
ऑकलैंड की मेयर लिबी स्काफ ने रविवार को एक बयान में चेतावनी दी कि ट्रंप प्रदर्शनों को काबू करने के लिए संघीय एजेंटों को शहर में भेजे जाने के कदम को सही ठहराने के लिए इस तोड़फोड़ का इस्तेमाल कर सकते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस Live Updates : देश में 24 घंटे में सामने आए 49,931 नए मामले, 708 लोगों की मौत