Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'प्यार के कारण' पत्नी की हत्या, जज ने रिहा किया

हमें फॉलो करें 'प्यार के कारण' पत्नी की हत्या, जज ने रिहा किया
, शनिवार, 27 जनवरी 2018 (14:53 IST)
ट्रून। स्कॉटलैंड के आयरशायर में रहने वाले 67 वर्षीय इयान गॉर्डन को अपनी पत्नी की हत्या के बाद पिछले साल अक्टूबर में जेल भेजा गया था। गॉर्डन ने 63 वर्षीय पत्नी पेट्रीसिया का मुंह तकिए से दबाकर उनकी हत्या कर दी थी। गॉर्डन की पत्नी पेट्रीसिया पिछले 46 साल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का सामना कर रही थीं।
 
यहां पत्नी की हत्या करने वाले पति को जज ने माफी देते हुए रिहा कर दिया और घटना को 'एक्ट ऑफ लव' बताया। इससे पहले आरोपी पति को अक्टूबर, 2016 में गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था। आरोपी पति को करीब एक साल और 4 महीने जेल की सजा काटने के बाद रिहा किया गया है। आरोपी ने सजा मिलने के बाद रिहाई की मांग की थी।
 
गॉर्डन ने पेट्रीसिया का मुंह तकिए से दबाकर हत्या की थी। दरअसल पेट्रीसिया पिछले 46 साल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का सामना कर रही थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वे पत्नी को इस तरह दर्द में धीरे-धीरे मरते हुए नहीं देखना चाहते थे। इसलिए उन्होंने पत्नी को मारने का मुश्किल कदम उठाना पड़ा। 
 
उसने कैंसर की वजह से स्कॉटलैंड के ट्रून में स्थित घर में 28 अप्रैल साल 2016 को अपनी पत्नी को मार दिया। जज ने इस केस के बारे में कहा कि इयान की बेटी और गॉर्डन का परिवार यह मानता है कि गॉर्डन प्यार की वजह से पत्नी को मारने के लिए तैयार हुआ। 
 
उसने अपनी पत्नी के साथ करीब 43 साल बिताए थे इसलिए यह फैसला लेना उसके लिए काफी मुश्किल रहा होगा। साथ ही, वे अपनी पत्नी को तिल-तिलकर मरते नहीं देखना चाहते थे। इसलिए उन्होंने यह मुश्किल भरा कदम उठाया ताकि पत्नी की तकलीफों का अंत हो।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, 100 प्रतिशत एफडीआई चाहता है आइडिया सेल्यूलर