Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हाइड्रा है अमर जीव, यह कभी नहीं मरता!

Advertiesment
हमें फॉलो करें Hydra
, रविवार, 27 दिसंबर 2015 (19:51 IST)
क्या आपने कभी सुना है कि कोई प्राणी हमेशा जीवित रह सकता है। यह बात हैरान करने वाली जरूर है, लेकिन हाल ही में हुए एक शोध में एक ऐसे जीव का पता चला है जो कभी नहीं मरता। ताजे पानी में पाए जाने वाले इस जीव का नाम हाइड्रा है। 
 
एक अध्ययन के अनुसार हाइड्रा एक सेंटीमीटर लंबा होता है। इसकी उम्र अज्ञात है। आदर्श परिस्थितियों में उम्र के किसी असर के बगैर यह लगातार जीवित रह सकता है। हालांकि परिपक्वता के बाद इसकी प्रजनन क्षमता में गिरावट होती है। वैज्ञानिकों का मत है कि यह सभी बहुकोशिकीय प्राणियों में अपरिहार्य हो सकता है।
 
अमेरिका के पोमोना कॉलेज में प्राध्यापक डेनियल मार्टिनेजने कहा कि मेरा विश्वास है कि हाइड्रा अनुकूल परिस्थितियों में हमेशा जीवित रह सकते हैं। मैंने अपने मूल अध्ययन की शुरुआत इस धारणा से की थी कि हाइड्रा बुढ़ापे के असर से अछूते नहीं हैं, लेकिन मुझे मेरे अपने आंकड़ों ने गलत साबित कर दिया।
 
उन्होंने कहा, हालांकि हाइड्रा के हमेशा जीवित रहने की संभावना काफी कम होती है, क्योंकि इन पर कई जानवरों द्वारा शिकार, संदूषण और रोगों का खतरा मंडराता रहता है। इस परीक्षण के लिए प्रत्येक हाइड्रा को अलग डिश (बर्तन) में रखा गया। इन्हें आहार के तौर पर सप्ताह में तीन बार झींगे का बच्चा खिलाया गया। इन्हें जिस पानी में रखा गया, उसे भी सप्ताह में तीन बार बदला गया।
 
मार्टिनेज के अनुसार, इस परीक्षण के दौरान यह सब करने में कई घंटे बीत जाते थे, लेकिन उन्हें उम्मीद थी कि इस परीक्षण से दूसरे वैज्ञानिकों को भी अमरत्व की खोज करने की प्रेरणा मिलेगी। हाइड्रा का मूल शरीर (स्टेम) कोशिकाओं से बना होता है, जिसमें बहुत ही कम विभाजन कोशिकाएं होती हैं। क्योंकि मूल कोशिकाएं लगातार विभाजित होकर नई कोशिकाएं बनाने में सक्षम होती हैं। इसलिए हाइड्रा के शरीर में लगातार नई कोशिकाओं के निर्माण से वह सदा एक-सा बना रहने में सक्षम होता है।

चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi