Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सीरिया पर ट्रंप के हमले से वैश्विक बाजार बेहाल

हमें फॉलो करें सीरिया पर ट्रंप के हमले से वैश्विक बाजार बेहाल
वॉशिंगटन , शनिवार, 8 अप्रैल 2017 (10:51 IST)
वॉशिंगटन। गृह युद्ध की आग में झुलसे सीरिया में  रासायनिक हमला के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हवाई हमले में करीब चार अरब रुपए चंद मिनटों में बर्बाद कर दिए। जानकारों का कहना है कि सीरिया सरकार के ठिकानों पर अमेरिका ने 59 क्रूज टॉमहॉक मिसाइलें दागी, जिनकी कीमत करीब तीन अरब 54 करोड़ रुपए (छह करोड़ डॉलर) होती है।
 
मार्केट वाच वेबसाइट के मुताबिक एक टॉमहॉक मिसाइल की कीमत साढ़े छह करोड़ रुपए (10 लाख डॉलर) है। इस लिहाज से 59 मिसाइलों की कीमत करीब तीन अरब 54 करोड़ रुपए बैठती है। इन मिसाइलों को USS Porter और USS Ross जंगी बेड़े से दागा गया।
 
भारत पर असर : वैश्विक बाजार में तेल की कीमत बढ़ने का भारत पर असर पड़ा है और इससे देश की अर्थव्यवस्था पर बोझ बढ़ जाता है। इसकी कीमत न्यूनतम कीमत 33.62 डॉलर और अधिकतम 140 डॉलर पहुंच चुकी है। विशेषज्ञों के मुताबिक वैश्विक बाजार में मंदी का भारत पर भी असर पड़ेगा। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर पेट्रोलियम के दाम बढ़ने से भारत की अर्थव्यवस्था पर ज्यादा बोझ पड़ेगा, जिससे विकास दर प्रभावित हो सकती है।
 
वैश्विक बाजार में भारी गिरावट : सीरिया पर अमेरिका के हमले की खबर फैलते ही वैश्विक बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। दुनिया भर के स्टॉक्स से लेकर कमॉडिटीज और करेंसी बाजार में तेज गिरावट दर्ज की गई। विशेषज्ञों के मुताबिक वैश्विक बाजार में सुधार अंतरराष्ट्रीय समुदाय की भावी प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगा।
 
सीरिया पर हमले के बाद एशिया पैसिफिक इंडेक्स 0.2 गिर गया। टोक्यो के बाजार में 0.5 फीसदी, हांगकांग, ऑस्ट्रेलिया, ताइवान, इंडोनेशिया और एशियाई बाजारों में भी जबरदस्त गिरावट देखने को मिली।
 
मिसाइल बनाने वाली कंपनी के स्टॉक कीमत बढ़ी : अमेरिकी हमले के बाद टॉमहॉक मिसाइल बनाने वाली कंपनी रेथियॉन के स्टॉक प्राइस में भारी वृद्धि देखने को मिली, जबकि वैश्विक बाजार में तेजी से गिरावट दर्ज की गई। रेथियॉन के स्टॉक प्राइज में एक दिन में एक फीसदी से भी ज्यादा वृद्धि देखी गई। 
 
सोना और चांदी की मांग बढ़ी : सीरिया पर अमेरिकी हमले के बाद से सोना और चांदी की मांग में तेजी से इजाफा हुआ जिसके चलते वैश्विक बाजार में इनकी कीमतों में वृद्धि देखी गई। वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में 0.99 फीसदी और चांदी की कीमत में 0.93 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई। बाजारों में भारी गिरावट के असर से खुद को सुरक्षित करने के लिए निवेशक सोना और चांदी में पैसा लगाना उचित समझते हैं, जिसके चलते इनकी कीमतें बढ़ जाती हैं।
 
पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में उछाल : अमेरिकी हमले के बाद रूस, ईरान, ब्रिटेन, फ्रांस, इजराइल, सऊदी अरब और चीन की प्रतिक्रिया आने के बाद पेट्रोलियम पदार्थ में तेजी से उछाल आया। वैश्विक बाजार में तेल की कीमत में 1.2 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि देखने को मिली।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

युवती ने दिखाई बहादुरी, हिंडन वायुसेना स्टेशन के पास पकड़ाया तेंदुआ