Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका में ट्रंप के खिलाफ महाभियोग, निचले सदन से पास हुआ प्रस्ताव

हमें फॉलो करें अमेरिका में ट्रंप के खिलाफ महाभियोग, निचले सदन से पास हुआ प्रस्ताव
, गुरुवार, 19 दिसंबर 2019 (08:31 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में महाभियोग प्रस्ताव पास हो गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग चलाने के लिए बुधवार को लंबी बहस चली और फिर मतदान हुआ।
हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाए जाने के पक्ष में मतदान किया है। खबरों के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर सत्ता के दुरुपयोग के लिए महाभियोग का प्रस्ताव अमेरिकी हाउस में 197 के मुकाबले 230 मतों से पास हो गया है। अब डोनाल्ड ट्रंप अगले माह सीनेट में सुनवाई का सामना कर सकते हैं।
 
अमेरिका की हाउस ऑफ जुडिशियरी ने ट्वीट में बताया कि हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव ने संयुक्त राज्य अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड के महाभियोग प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग की है। डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सत्ता के दुरुपयोग का मामला है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोलान्ड ट्रंप पर महाभियोग के मामले में संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में बुधवार को लगभग 10 घंटे तक बहस हुई।
 
अमेरिका में हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव को निचला सदन भी कहा जाता है। अमेरिका के निचले सदन से प्रस्ताव पारित हो जाने के बाद अब ऊपरी सदन सीनेट में ट्रंप को मुकदमा का सामना करना पड़ेगा। सीनेट में ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन को बहुमत है।
 
इससे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पेलोसी पर निशाना साधा और डेमोक्रेट सांसदों पर अभूतपूर्व तथा असंवैधानिक तरीके से शक्तियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए खुद को 'सत्ता परिवर्तन के अवैध, पक्षपातपूर्ण प्रयासों का शिकार बताया था।
 
प्रतिनिधि सभा की न्यायिक समिति ने घंटों तक बहस के बाद पिछले सप्ताह ट्रंप के खिलाफ 2 आरोपों को मंजूरी दी थी। पहला सत्ता का दुरुपयोग है जिसमें ट्रंप पर यूक्रेन पर 2020 के आम चुनावों में उनके संभावित राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन को बदनाम करने के लिए दबाव बनाने का आरोप है। दूसरा आरोप ट्रंप पर महाभियोग मामले में सदन की जांच में सहयोग नहीं करने का है। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेना प्रमुख बिपिन रावत का बड़ा बयान, LoC पर किसी भी समय खराब हो सकती है स्थिति, तैयार रहे सेना