Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आचार संहिता का उल्लंघन, इमरान खान से चुनाव आयोग ने मांगा लिखित जवाब

हमें फॉलो करें आचार संहिता का उल्लंघन, इमरान खान से चुनाव आयोग ने मांगा लिखित जवाब
, सोमवार, 30 जुलाई 2018 (19:40 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान से चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में लिखित में जवाब देने को कहा है। पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली के 25 जुलाई को हुए चुनाव में खान मतदान की गोपनीयता का उल्लंघन करने पर खान को नोटिस जारी कर सोमवार को उपस्थित होने का निर्देश दिया था।
 
 
जियो न्यूज के अनुसार इस नोटिस पर खान के वकील बाबर अवान आयोग के समक्ष हाजिर हुए। आयोग ने खान के अधिवक्ता की दलील सुनने के बाद इस मामले में पीटीआई के प्रमुख से लिखित उत्तर देने का निर्देश दिया। इस मामले पर अगली सुनवाई 16 अगस्त को होगी।
 
खान ने नेशनल असेम्बली की सीट 53 पर वोट डालने के दौरान गोपनीय ढंग से मत डालने के लिए वोटिंग स्क्रीन के पीछे जाने की बजाय मतपत्र पर टेलीविजन कैमरों के समक्ष खुले में मुहर लगाई और इसे फिल्माया गया। आचार संहिता के इस उल्लंघन के लिए न तो पीठासीन अधिकारी और न ही अन्य मतदान केंद्र कर्मियों ने आपत्ति जताई।
 
पाकिस्तान के चुनाव कानून की धारा 185 के अनुसार गोपनीय ढंग से मतदान नहीं करने के मामलों में 6 माह की जेल अथवा 1,000 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नए शिखर पर शेयर बाजार, संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 37,494.40 अंक पर बंद हुआ