Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शुरू हुआ इमरान खान का काउंटडाउन! OIC बैठक के बाद इस्तीफा देने का बाजवा से मिला इशारा

हमें फॉलो करें शुरू हुआ इमरान खान का काउंटडाउन! OIC बैठक के बाद इस्तीफा देने का बाजवा से मिला इशारा
, सोमवार, 21 मार्च 2022 (11:09 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों कई मुश्किलों से गुजर रहे हैं। विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव ने पहले ही उनकी नाक में दम कर रखा था कि अब पीटीआई के 24 बागी सांसद खान के लिए नई मुसीबत बन गए हैं। रविवार को इमरान खान एक जनसभा में इन सांसदों को चेतावनी देते हुए नजर आए। लेकिन खान का लहजा 'सख्त' के बजाय 'विनती करने वाला' ज्यादा था।

उन्होंने सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपके लिए पिता-तुल्य हूं और आपको माफ करने के लिए तैयार हूं। इधर मीडिया में खबरें हैं कि पाकिस्तानी सेना के शीर्ष अधिकारियों ने इमरान खान को ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉर्पोरेशन (OIO) की मीटिंग के बाद इस्तीफा देने को कह दिया गया है। सेना की तरफ से यह बात कहने वालों में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा भी शामिल हैं। बाजवा को मनाने के लिए इमरान खान ने कई कोशिशें की हैं।
 
कठिन राजनीतिक परीक्षा : इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विचार के लिए नेशनल असेम्बली की बैठक शुक्रवार को बुलाई जाएगी। साल 2018 में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद से इमरान की यह सबसे कठिन राजनीतिक परीक्षा होगी। नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विचार करने के लिए 25 मार्च (शुक्रवार) को सदन का सत्र बुलाने की रविवार को घोषणा की। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के करीब 100 सांसदों ने आठ मार्च को नेशनल असेम्बली सचिवालय को अविश्वास प्रस्ताव दिया था।
 
भारत की तारीफ : संकट में घिरे इमरान खान को भारत की याद भी आई। उन्होंने कहा कि अल्लाह भी अपने दासों को माफ कर देता है। मैं आप सभी के लिए पिता के समान हूं... लेकिन अल्लाह के लिए इतनी बड़ी गलती मत करो। अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचो। इस जनसभा में इमरान खान ने भारत की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैं भारत की विदेश नीति को सलाम करता हूं। भारत ने हमेशा एक स्वतंत्र विदेश नीति का पालन किया है। आज भारत अमेरिका के साथ क्वाड में भी शामिल है और प्रतिबंधों के बावजूद रूस से तेल खरीद रहा है क्योंकि उसकी विदेश नीति उसके लोगों के लिए है।
 
राजनीतिक गलियारों में यह सवाल भी उठने लगा है कि इमरान खान की कुर्सी जाती है तो अगला प्रधानमंत्री कौन होगा। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठना चाहते हैं और उन्होंने इसके लिए खेल खेलना भी शुरू कर दिया है।

विशेषज्ञ मानते हैं कि इस तरह कुरैशी अपनी स्थिति को मजबूत कर रहे हैं। कुरैशी एक तरफ दावा कर रहे हैं कि सत्‍तारूढ़ पार्टी इमरान खान के साथ खड़ी है। वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने बागी सांसदों पर चुप्पी साधे रखी है। पीटीआई के बागी सांसदों पर इमरान खान से लेकर अन्‍य नेता हमलावर हो रहे हैं, जबकि कुरैशी ने अभी तक नरम रुख अपना रखा है।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आधी रात को 10KM दौड़ते हुए घर जाता है 19 साल का यह लड़का, वायरल वीडियो में सुनिए दिल को छूने वाली कहानी