Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थन में आगे आए इमरान खान

Advertiesment
हमें फॉलो करें नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थन में आगे आए इमरान खान
, बुधवार, 22 अगस्त 2018 (01:24 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान उनके शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत कर विवादों में घिर गए नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थन में सामने आए और उन्होंने कहा कि जो लोग पंजाब के मंत्री की आलोचना कर रहे हैं, वे इस उपमहाद्वीप में शांति को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा रहे हैं।
 
 
सिद्धू 18 अगस्त को पाकिस्तान में इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे। पाकिस्तान जाने के उनके फैसले और वहां उनके सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलने पर उनकी विपक्ष और यहां तक उनकी अपनी पार्टी कांग्रेस ने आलोचना करते हुए नाखुशी जाहिर की।
 
सिद्धू ने अपने फैसले का बचाव करने के लिए मंगलवार को चंडीगढ़ में संवाददाता सम्मेलन किया। सिद्धू की  प्रेस कांफ्रेंस के शीघ्र बाद खान ने ट्वीट किया, ‘मेरे शपथ ग्रहण समारोह के लिए पाकिस्तान आने पर मैं सिद्धू को धन्यवाद देना चाहता हूं। वह शांति के राजदूत हैं और पाकिस्तान की जनता ने उन्हें प्यार और स्नेह दिया।’ 
 
उन्होंने लिखा, ‘भारत में जिन लोगों ने उन्हें निशाना बनाया है, वे इस उपमहाद्वीप में शांति को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा रहे हैं। बिना शांति के हमारे लोग तरक्की नहीं कर सकते।’ उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिए पाकिस्तान और भारत को अवश्य बातचीत करनी चाहिए तथा कश्मीर मुद्दे समेत सभी विवादों का समाधान करना चाहिए।
 
खान ने कहा, ‘इस उपमहाद्वीप में गरीबी दूर करने और लोगों के उत्थान का सबसे अच्छा तरीका बातचीत के माध्यम से विवादों का समाधान और व्यापार शुरु करना है।’ सिद्धू ने कहा कि पाकिस्तान की उनकी यात्रा राजनीतिक नहीं, बल्कि एक दोस्त के बुलावे पर की गई यात्रा थी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चंद्रयान-1 को मिली बड़ी सफलता, चंद्रमा पर मिला बर्फ