Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 27 April 2025
webdunia

पाकिस्तान पर 28000 अरब रुपए के कर्जे ने बढ़ाई इमरान की चिंता, खर्चों में करेंगे कटौती, बुलेटप्रूफ कारों की करेंगे नीलामी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Imran Khan
इस्लामाबाद , सोमवार, 20 अगस्त 2018 (09:31 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने के बाद इमरान खान का पूरा जो सरकारी खर्चों पर नियंत्रण का है। पाकिस्तान पर 28000 अरब रुपए के कर्जे ने इमरान खान की चिंताएं बढ़ा दी हैं। इमरान खान ने कहा कि वे प्रधानमंत्री आवास में नहीं, बल्कि सैन्य सचिव के तीन बेडरूम वाले आवास में रहेंगे।
 
खान ने राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में देश के खर्चे के साथ ही अपने ऊपर होने वाले खर्चे में भी मितव्ययिता बरतने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे बानीगाला में अपने आवास में रहना चाहते थे, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि उनकी जान को खतरा है इसलिए वे यहां रह रहे हैं।
 
इमरान कहा कि प्रधानमंत्री निवास में 524 सेवक और 80 कार है। इमरान खान ने कहा कि प्रधानमंत्री यानी मेरे पास 33 बुलेटप्रूफ कार भी है। उड़ने के लिए हेलिकॉप्टर और विमान भी हमारे पास है। हमारे यहां गवर्नर का विशाल आवास हैं और हर कल्पनीय आराम की चीजें हैं। 
 
इमरान खान ने कहा कि एक तरफ हमारे पास अपने लोगों पर खर्च करने के लिए पैसे नहीं है, दूसरी तरफ हमारे यहां कुछ लोग ऐसे तरह रहते हैं जैसे औपनिवेशिक स्वामी रहते थे। वे अपने और देश के खर्चे को कैसे घटाएंगे, इस बारे में इमरान खान ने कहा कि मैं 524 की जगह दो लोगों को रखूंगा। मैं दो कार रखूंगा क्योंकि खुफिया एजेंसियों ने मुझे बताया है कि मेरी जान को खतरा है। इमरान ने कहा उनकी सरकार बाकी बुलेट प्रूफ कारों को नीलाम करेगी और कारोबारियों को उन्हें खरीदने का न्योता दिया। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भूकंप के झटकों से फिर दहला इंडोनेशिया, पांच की मौत