Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इमरान खान की फिर बढ़ीं मुश्किलें, जमीन घोटाला मामले में ACE ने भेजा समन

हमें फॉलो करें Imran Khan
लाहौर , रविवार, 18 जून 2023 (20:53 IST)
लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। खबरों के अनुसार, इमरान खान को भ्रष्टाचार निरोधक प्रतिष्ठान (ACE) ने जमीन खरीदने से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में तलब किया है। इस मामले में एसीई ने इमरान खान की बहन उज्मा खान और उनके पति अहद मजीद को भी समन भेजा है।

खबरों के अनुसार, भ्रष्टाचार निरोधक प्रतिष्ठान (ACE) ने इमरान खान, उनकी बहन उजमा और उनके पति अहद मजीद को जमीन खरीद में भ्रष्टाचार के मामले में तलब किया गया है। यह मामला पंजाब में धोखाधड़ी से पांच हजार कनाल (625 एकड़) से ज्यादा जमीन की औने-पौने दामों पर खरीदने का है।

खान को 19 जून को एसीई मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है, जबकि उजमा और उनके पति को एसीई डीजी खआन के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। एसीई के पास जमीन घोटाले में इमरान खान की संलिप्तता के स्पष्ट सबूत हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि इस्लामाबाद में बनी गाला के राजस्व अधिकारियों पर जमीन के अवैध हस्तांतरण के लिए दबाव डाला गया था। यह खरीद तब की गई जब एशियाई विकास बैंक (ADB) ने थल नहर के जरिए बंजर भूमि की सिंचाई के उद्देश्य से ग्रेटर थल नहर परियोजना के लिए सहायता की घोषणा की।

गौरतलब है कि पिछले साल अप्रैल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद इमरान खान के खिलाफ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 140 से अधिक हो गई है।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गीता प्रेस गोरखपुर को मिला वर्ष 2021 का गांधी शांति पुरस्कार