Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महिला नेता बोलीं, इमरान खान भेजते हैं अश्लील मैसेज

हमें फॉलो करें महिला नेता बोलीं, इमरान खान भेजते हैं अश्लील मैसेज
, बुधवार, 2 अगस्त 2017 (10:57 IST)
नई दिल्ली। पनामा मामले में नवाज शरीफ के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि पाकिस्तान की राजनीति में एक बार फिर उस समय हड़कंप मच गया। इस बार निशाने पर हैं पीटीआई के प्रमुख और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान। उन पर उन्हीं की पार्टी की एक महिला नेता ने अश्लील मेसेज भेजने का आरोप लगाया है।
 
तहरीक-ए-इंसाफ की महिला नेता आयशा गुलालई ने इमरान पर आरोप लगाने के बाद पार्टी और नैशनल असेंबली, दोनों की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। आयशा ने आरोप लगाया कि पीटीआई से जुड़ी महिलाओं की इज्जत सुरक्षित नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि इमरान द्वारा भेजे जा रहे 'मैसेज इतने घटिया हैं कि उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जा सकता'
 
पार्टी छोड़ने की घोषणा करते हुए आयशा ने कहा कि मेरी ईमानदारी मेरे लिए सबसे अधिक मायने रखती है और जब बात सम्मान और इज्जत की हो मैं समझौता नहीं कर सकती। आयशा ने इमरान पर पार्टी की महिला नेताओं को अश्लील मेसेज भेजने का भी आरोप लगाया।
 
आयशा के आरोपों को खारिज करते हुए पीटीआई के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने कहा, गुलालई ने पैसों के लिए अपनी आत्मा पीएमएलएन को बेच दी है। आयशा का इस्तेमाल किया गया है और उन्हें 24 घंटों में भुला दिया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संतोष मोहन देव का निधन