Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बौखलाए और डरे इमरान खान ने भारत को दी युद्ध की धमकी

हमें फॉलो करें बौखलाए और डरे इमरान खान ने भारत को दी युद्ध की धमकी
, बुधवार, 14 अगस्त 2019 (16:36 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बुरी तरह बौखला गए हैं। उन्होंने भारत को युद्ध की धमकी देते हुए कहा कि यदि जंग हुई तो इसके लिए पूरी दुनिया जवाबदेह होगी।
 
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए खान ने भारत के नरेंद्र मोदी को चेताया कि भारत की तरफ से की गई किसी भी कार्रवाई का मुंहतोड़ जबाव दिया जाएगा। पीओके के प्रधानमंत्री राजा फारुक हैदर के संसद में दिए गए भाषण से कि भारत कश्मीर के बाद पाकिस्तान में गड़बड़ी उत्पन्न करेगा खान ने कहा कि यह कश्मीर में ही नहीं रुकेगा, यह घृणा वाली विचाराधारा पाकिस्तान तक जाएगी। 
भारत की योजना और घातक : इमरान ने कहा कि पाक सेना को इस बात की पूरी जानकारी है कि भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कार्रवाई के लिए एक योजना तैयार की है। हमारी जानकारी के अनुसार पुलवामा हमले के बाद बालाकोट एयरस्ट्राइक जैसी कार्रवाई भारत कर सकता है। भारत ने इसके लिए अब और घातक योजना बनाई है।
 
खान ने कहा कि भारत कश्मीर से दुनिया का ध्यान हटाने के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर कार्रवाई करना चाहता है। पाक पीएम ने कहा कि मेरा आपको (मोदी को) यह संदेश है, आप कार्रवाई करें और ईंट का जबाव पत्थर से दिया जाएगा।
 
इस्लाम के खिलाफ लड़ाई : डान न्यूज के अनुसार खान ने कहा कि पाकिस्तान की सेना तैयार है, केवल सेना ही नहीं पूरा देश हमारी सेना के साथ लड़ेगा। इस्लाम के खिलाफ आक्रामक लड़ाई है, किंतु जब मुसलमान आजादी के लिए संघर्ष करता है तो वह बड़े से बड़े हमलावर को धराशायी कर देता है। हम तैयार हैं आप जो कार्रवाई करेंगे, उसका हम जबाव देंगे, हम अंत तक जाएंगे।
 
मोदी की रणनीतिक भूल : उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने बड़ी रणनीतिक भूल कर दी है, वह अपना अंतिम दांव खेल रहे हैं। कश्मीर का उन्होंने अंतरराष्ट्रीयकरण कर दिया है, वह कश्मीर को लेकर बहुत कठोर भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। अब विश्व की नजर कश्मीर और पाकिस्तान पर है, मैं दूत हूं जिसने कश्मीर की आवाज को उठाया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

370 पर ओवैसी उबले, क्या आप देश में दूसरी 'महाभारत' चाहते हैं