Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाक पीएम इमरान ने ट्विटर पर उगला जहर, कश्मीरियों की मदद के लिए LOC पार की तो भारत कहेगा आतंकी

हमें फॉलो करें पाक पीएम इमरान ने ट्विटर पर उगला जहर, कश्मीरियों की मदद के लिए LOC पार की तो भारत कहेगा आतंकी
, शनिवार, 5 अक्टूबर 2019 (14:33 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को ट्विटर पर फिर आग उगली और कहा कि यदि कश्मीर के लोगों की मदद करने के लिए पाकिस्तान की तरफ से कोई नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करता है तो भारत विश्व के समक्ष उसे पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का हिस्सा करार देने से नहीं चूकेगा।
 
गौरतलब है कि पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन पिछले कुछ समय से भारत में घुसपैठ के निरंतर प्रयास में हैं लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के आगे उनकी हर कोशिश अभी तक नाकाम रही है।
 
इमरान खान ने कहा है कि भारत लगातार पाकिस्तान पर इस्लामिक आतंकवाद का आरोप मढ़कर जम्मू-कश्मीर में हो रही हिंसा से विश्व का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहा है।
 
webdunia
कश्मीर में घुसपैठ के प्रयास में जुटे आतंकवादियों की पैरवी करते हुए इमरान खान ने कहा यदि पाकिस्तान की तरफ से कश्मीर के लोगों की मदद के लिए कोई सीमा पार करने का प्रयास करता है तो भारत उसे आतंकवादी बताकर विश्व के समक्ष इस्लामिक आतंकवाद का हिस्सा करार देता है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में पिछले दो महीने से लोग अमानवीय हालत में रहने के लिए मजबूर हैं।
 
उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया था। पाकिस्तान तभी से बौखलाया हुआ है। उसने कश्मीर मामले को विश्व के प्रत्येक मंच पर उठाने के प्रयास किया लेकिन उसे विफलता ही मिली।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चुनाव से पहले कांग्रेस को हरियाणा में झटका, तंवर ने पार्टी छोड़ी