Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तानी संसद में बैठने से इमरान का इनकार, कहा, मैं लुटेरों के साथ नहीं बैठ सकता

Advertiesment
हमें फॉलो करें Imran refuses to sit in Pakistani Parliament
, सोमवार, 11 अप्रैल 2022 (16:57 IST)
पाकिस्तान में सियासी घमासान के बीच इमरान खान ने संसद में बैठने से इनकार कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं लुटेरों के साथ नहीं बैठ सकता। पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ के संसदीय दल की बैठक में इमरान खान ने कहा कि वह चोरों के साथ नहीं बैठेंगे।

बताया जा रहा है कि इसी बैठक में सभी पीटीआई सांसदों के सामूहिक इस्‍तीफे का फैसला किया गया है। इस बीच आज शाहबाज शरीफ पाकिस्‍तान का नया प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है। इस बीच कई सांसदों ने इस्‍तीफा देना शुरू भी कर दिया है।

जिओ न्‍यूज ने सूत्रों के हवाले से कहा, 'हम किसी भी स्थिति में संसद में नहीं बैठेंगे।' उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान को लूटने वाले चोरों के साथ पीटीआई के सांसद नहीं बैठेंगे जिन्‍हें विदेशी शक्तियों ने आयात किया है।'

माना जा रहा है कि इमरान खान ने सेना और सुप्रीम कोर्ट पर दबाव बनाने के लिए यह फैसला लिया है। इस बीच सूत्रों ने यह भी बताया कि ज्‍यादातर सांसदों ने इस इस्‍तीफे का विरोध किया है। उनका कहना था कि हमें एक मजबूत विपक्ष की तरह से काम करना चाहिए।

शरीफ का पीएम बनना तय
संयुक्त विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के जरिए इमरान खान को सत्ता से बेदखल करने के बाद पाकिस्तान में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ सोमवार को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री चुने जा सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गोशाला में लगी भीषण आग, जिंदा जलीं 6 गायें