चंडीगढ़। पाकिस्तान में इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने बच्चों में बेहद लोकप्रीय कार्टून डोरेमॉन पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि इससे बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है।
पाकिस्तानी बच्चे डोरेमॉन के किरदार डोरेमॉन, नोबिता, शिजुका, जियान आदि के अंदाज में हिंदी बोल रहे हैं। बस इसी बात से वहां के राजनीतिक दल खासे परेशान हैं।
क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने इमरान खान के राजनीतिक दल पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी को तो लगता है डोरेमॉन से कुछ ज्यादा ही परेशानी है। पार्टी ने पाकिस्तान की पंजाब विधानसभा में डोरेमॉन पर बैन करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया है।
प्रस्ताव में कहा गया कि इससे बच्चे भारत की हिंदी बोलने लगे हैं। वहीं उनकी पढ़ाई और स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है। पार्टी इसे भारत की तरफ से यह पाकिस्तान पर एक सांस्कृतिक हमला मानती है।
डोरेमॉन के खिलाफ पंजाब विधानसभा के सदस्य मलिक तैमूर ने पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी पेमरा के माध्यम से इस कार्टून को दिखाने वाले चैनलों पर बैन लगाने का प्रस्ताव रखा है। डोरेमॉन पाकिस्तान में सबसे अधिक हिंदी डबिंग में देखा जा रहा है।